नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से चारों दोषियों माफ करने की अपील की है।
वरिष्ठ वकील का कहना है कि निर्भया की मां एक बड़ा दिल दिखाते हुए इन चारों अपराधियों को माफ कर दें और उनकी फांसी की मांग ना करें।
वकील ने सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए कहा है कि उन्होंने राजीव गांधी की हत्यारन नलिनी को माफ कर दिया उसी तरह निर्भया की मां भी मुकेश, अक्षय, पवन व विनय को माफ कर दे।
इंदिरा जयसिंह ने कहा मैं निर्भया की मां आशा देवी का दर्द समझ सकती हूं लेकिन मैं फांसी के खिलाफ हूं।
उसके बाद निर्भया की मां ने कहा इंदिरा जयसिंह कौन होती हैं मुझे सलाह देने वाली
पूरा देश इन दरिंदों की फांसी चाहता है। उनके जैसो कि वजह के रेप पीड़िताओं को न्याय नहीं मिल पाता।
आशा देवी ने कहा इंदिरा जयसिंह को हिम्मत कैसे हुई ये बात कहने की मुझे यकीन नहीं हो रहा है।
ये लोग ऎसा ही करके अपना गुजारा चलते है। इस लिए देश में रेप पर अंकुश नहीं लग पाता।
क्या है पूर मामला
साल 2012 का आखिरी महीना था, दिल्ली के सड़को पर चलती बस में 6 लोगो ने मिल कर निर्भया के साथ रेप किया था. दरिंदगी की सारी हदे पर करके उसे खूब पीटा था और मरा हुआ हुआ समझ कर सड़क के किनारे फेक दिया था. निर्भया बेहोशी के हालत में मिली थी. इलाज के दौरान 29 दिसम्बर 2012 को सिंगापूर के एक अस्पताल में वो जिंदगी की जंग हार गई.
di Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.