नई दिल्ली– गृह मंत्रालय ने निर्भया रेप कांड के दोषी मुकेश की फाइल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दी है। साथ ही गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से इस फाइल को निरस्त करने का अपील की है।
22 जनवरी की सुबह 7:00 बजे निर्भया रेप कांड के सभी आरोपियों को फांसी होनी है। गुरुवार शाम को ही मुकेश, अक्षय, विनय और पवन को तिहाड़ जेल नंबर 3 में स्थानांतरित कर दिया है
जेल नंबर 3 में ही फांसी कोठी है यानी निर्भया रेप कांड के सभी दोषी मौत के बहुत करीब पहुंच चुके हैं।
निर्भया की मां का दिल्ली सरकार पर आरोप!
निर्भया की मां ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि जो लोग 2012 में मेरी बेटी की इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरे थे आज वही लोग मेरी बेटी के हत्यारों की जान बचाने में लगे हुए हैं।
मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा था कि मुकेश की फाइल राष्ट्रपति के पास लंबित है और जब तक उस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं आ जाता तब तक निर्भया के दोषियों को फांसी नहीं दी जा सकती है।
7 जनवरी को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने निर्भया के सभी दोषियों का डेट वारंट जारी किया है।