निर्भया के दोषियों की फांसी एक बार फिर टली!

नई दिल्ली: कल यानी 1 फरवरी 2019 को निर्भया के दोषियों के होने वाली फांसी एक बार फिर टल गई है।

दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने कहा है कि अगले आदेश तक दोषियों को फांसी नहीं होगी।

इससे पहले कोर्ट ने 22 फरवरी को आरोपियों का डेथ वारंट जारी किया था जिसके टलने के बाद 1 फरवरी तय की गई थी।

पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना आदेश शाम 5:30 बजे के बाद जारी किया।

पूर्व आदेश अनुसार कल 1 फरवरी को सुबह 6:00 बजे इन चारों आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाना था।

कोर्ट द्वारा नए आदेश की कॉपी जारी कर दी जाए।

5 घंटे में है सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी दोषी पवन की दया याचिका

पवन ने आज सुबह 10.39 को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका  दाखिल की थी।

पवन ने अपनी याचिका में डेथ वारंट को निरस्त करने की मांग की थी। इसके बाद रजिस्ट्री ने इसकी सूचना चीफ जस्टिस एसए बोबडे को दी।

इसके बाद तुरंत इस याचिका को जस्टिस आर बानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एएस बोपन्ना के पास विचार के लिए क्रमबद्ध लाया गया।

इसके बाद पीठ ने चेंबर में विचार किया और याचिका को खारिज कर दिया।

पवन गुप्ता के पास अभी भी अपनी सजा को माफ कराने के लिए दो विकल्प मौजूद है। पहला दया याचिका और दूसरा क्यूरेटिव पिटिशन।

दोषियों के पास मौजूद विकल्पों द्वारा कानूनी तौर पर अपनी फांसी की सजा को रद्द कर उम्र कैद में तब्दील करने की मांग कर रहे हैं।

कोर्ट ने अब तक इन दोषियों के लिए दो डेथ वारंट जारी किया है लेकिन दोषियों के पास दया याचिका और क्युरो पीटेशन होने के कारण दोनों बार इनकी फांसी टल गई है।

दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने 1 फरवरी को होने वाले फांसी पर अपने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है।

Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
jilievologin
jilievologin
10 days ago

Just saw an ad for jilievologin. Anyone logged in recently? Want to hear people’s feedback after some playtime! What did you think of jilievologin?

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x