नई दिल्ली- दिल्ली में चुनावी प्रचार प्रसार अपने शबाब पर है. बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
दरअसल कपिल मिश्रा ने CAA(नागरिकता संशोधन कानून) के विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ संप्रदायिक ट्वीट किया था। जिस को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग ने बीजेपी नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा है।
BJP नेता ने इससे पहले दिल्ली के होने वाले चुनाव पर विवाद ट्वीट किया था। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा था कि “8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा”
चुनाव आयोग ने इस ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए ट्विटर से कहा इसे तुरंत डिलीट किया जाए दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने विभाग से इस पर कार्यवाही करने के लिए कहा था।
कपिल मिश्रा के टि्वटर हैंडल से और विवादित ट्वीट किए गए हैं जिस पर कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा है कि इन्होंने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़ा किया है। जब देशद्रोही हिंदुस्तान में पाकिस्तान खड़ा करेंगे। तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा।
बीजेपी उम्मीदवार ने दिल्ली में होने वाले 8 फरवरी के चुनाव की तुलना हिंदुस्तान और पाकिस्तान की क्रिकेट मैच से की है।
जिसके बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को भड़काऊ और संप्रदायिक ट्वीट के खिलाफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
एफ आई आर होने के बाद कपिल मिश्रा की मुसीबतें बढ़ सकती हैं और संभवत इनकी उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.