संवाददाता: मोहम्मद मेहरुद्दीन
- परिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ उठाते हुये हासिल किया मुकाम
- पांच साल पहले हुई थी शादी
- बचपन से पढ़ने में होनहार थी हेमलता
देवरिया– कहते हैं कि यदि सच्चे मन से ठान ले तो कोई भी बाधा मंजिल को हासिल करने में बाधक नहीं बन सकती है। इसको साबित किया है हेमलता ने। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली हेमलता ने राजस्थान विश्वविधालय से नियमित व नियोजित शिक्षकों में तुलानात्मक अध्ययन विषय पर शोध कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अपनी सफलता के पीछे , उसने अपने पति का हाथ बताया है जो उसको पढ़ाई के लिये हमेशा प्रोत्साहन देते रहे हैं। इस समय वह उमिर्ला देवी महाविद्यालय में बतौर प्राध्यापक तैनात है।
हेमलता की शादी पांच साल पहले बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर महुआबारी के बेलम्हाँ बाजार गांव में अमरनाथ प्रसाद (शिक्षक) से हुई थी। पढ़ाई में तेज हमेलता को उसके पति अमरनाथ ने हमेशा अध्ययन के लिये प्रोत्साहित किया।
जिसका नतीजा रहा कि हेमलता ने अपनी पढ़ाई शादी के बाद भी जारी रखी। इस तरह अब उसने राजस्थान विश्विधालय से पीएचडी की उपाधि हासिल कर अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.