संवाददाता : मोहम्मद मेहरुद्दीन
देवरिया– बिहार के खगड़िया जिले के मुफसील थाना क्षेत्र के NH31 संसारपुर के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिस में एक ट्रक चालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
घटना 28 फरवरी की है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला का बघौचघाट थाना क्षेत्र के बसडिला मैनुद्दीन निवासी अशोक शर्मा पुत्र स्व० सिंहासन शर्मा परिवार का पालन पोषण करने के लिए ट्रक चलाते थे
अशोक शर्मा समान लदा ट्रक गोरखपुर से कोलकाता लेकर जा रहे थे। अभी बिहार के खगड़िया जिले के मुफसील थाना क्षेत्र के NH31 संसारपुर के पास पहुंचे थे कि सामने से तीव्र गति से आ रहे ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई।
26 वर्षीय अशोक शर्मा ट्रक के स्टेरिंग के नीचे फंस गए और गहरी चोटें आई। स्थानीय लोगों ने उन्हें ट्रक से बाहर निकाल कर सीएचसी केंद्र मोफाइल इलाज के लिए भर्ती कराया डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख कर उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी होते ही अशोक शर्मा का बड़ा भाई लालबचन शर्मा बिहार पहुंचा, भाई को बेहतर इलाज कराने के लिए उन्हें लेकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गया।
हालात तो गंभीर थी ही लेकीन अशोक पूरी तरह होश में था और रास्ते भर बातें करते आया। जैसे ही देवरिया के निकट पहुंचा अशोक ने अचानक दम तोड़ दिया।
अशोक की शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी उसका 6 महीने का एक बेटा है उसकी पत्नी बिंदु देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
कुछ दिन पहले ही एक सड़क दुर्घटना में मृतक का बड़ा भाई राकेश शर्मा की मौत हो गई थी। इस घटना से पूरा गांव सदमे में है। राकेश के बाद अशोक की मृत्यु से परिवार पर विपत्तिय का पहाड़ टूट गया है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.