संवाददाता औरंगज़ेब खान
कुशीनगर– माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण करने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है.
आपको बताते चलें कि बोर्ड परीक्षाओं को कुशलता पूर्वक निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम कर रखा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 फरवरी से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही है।
परीक्षार्थियों को अध्ययन में दिक्कत उत्पन्न न हो सके इसके लिए पुलिसअधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने व्यवस्था की है।
विशुनपुरा के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि अब सड़कों पर या विद्यालय के अगल बगल लाउडस्पीकर तथा डीजे, शाम 6:00 बजे के बाद से नहीं बजेंगे।
थाना प्रभारी ने बताया कि निर्धारित आवाज से अधिक मात्रा में ध्वनि का प्रयोग कर नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा परीक्षाओं के 07 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये हैं। परीक्षाओं को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखी है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.