कमलकांत मणि त्रिपाठी (प्रभारी कुशीनगर)
कुशीनगर: जिला अधिकारी भूपेंद्र एस. चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में संपन्न की गई बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने स्वतन्त्रता दिवस पर अपने विभाग से संबंधित अपने स्तर से कार्यक्रम का प्रस्ताव कर कार्यक्रम की रूपरेखा 9 अगस्त तक प्रस्तुत का निर्देश दिया।
जिससे 11 अगस्त को होने वाली बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा सके। जिला अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण शासन स्तर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क अनिवार्य कर स्वतंत्रता दिवस सादगी से मनाया जाएगा।
सभी शहीद स्मारकों और महापुरुषों के स्थानों पर साफ सफाई के कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 8:00 बजे झंडारोहण, वृक्षरोपण कार्य सहित स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को घर घर जाकर सम्मानित किया जाए।
बैठक में एसडीएम पडरौना राकेश यादव, कोमल यादव (खड्डा), अरविंद कुमार (कप्तानगंज), प्रमोद कुमार (हाटा), दीपक सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।