लखनऊ- आंदोलन नागरिकों का मूल अधिकार है, सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के लिए आंदोलन जनता के लिए एक धारदार हथियार है
जनता के आंदोलनों का इतिहास रहा है जब-जब आंदोलन सरकार के विरुद्ध हुए हैं सरकारें तिलमिला रही है। पिछले कुछ महीनों से देश का माहौल कुछ अशांत है देश की जनता सड़कों पर है सरकार के द्वारा लाई गई नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जमकर हो रहा है।
जिससे सरकार परेशान हो चुकी है नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध लखनऊ के घंटाघर के पास शांति पूर्वक महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं।
कड़ाके की ठंड के बीच इन महिलाओं का जज्बा देख सरकार परेशान है।
टीवी चैनलों और प्रिंटेड अखबारों ने इन प्रदर्शनों को मुसलमानों का रूप दिया है लेकिन सत्य ठीक इसके उल्टा है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस घंटाघर में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को खदेड़ रहा है और लखनऊ के उस इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।
धारा 144 लगाने का आदेश पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने दिया है जिससे शांतिपूर्ण माहौल में खलबली मच चुकी है.
पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कंबल व खाने का सामान जप्त कर लिया है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.