संवाददाता : मोहम्मद मेहरुद्दीन
देवरिया– पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय शाकिर अली जी को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव करजहां में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
वह इतनी खामोशी से भारत मां की गोद में सो गए जितने खामोशी से जनता के सवालों को सुनते थे। राजनीति की गलियारों में शाकिर अली जी की कमी हमेशा खलेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री माननीय सूर्य प्रताप शाही समेत सैकड़ों अन्य नेताओं ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी।
करजहां के मंजूर आलम इंटर कॉलेज के बगल में स्थित कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया गया।
इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री समेत अन्य दलों के सैकड़ों नेता मौजूद थे साथ ही देवरिया जिलाधिकारी अमित किशोर समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थी।
तीस हजार से ज्यादा लोग माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री जी की नमाज-ए-जनाजा में शामिल हुए और अल्लाह से उनकी मगफिरत के लिए दुआएं की।
बीते रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री जी का लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। उन्हें डायबिटीज के साथ किडनी की बीमारी थी।
लगभग एक महीने अस्पताल में गुजारने के बाद वह जिंदगी की जंग हार गए। भले ही वह इस दुनिया को छोड़ कर चले गए लेकिन उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। राजनीति के इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.