दिल्ली- दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फिल्म “छपाक” का बहिष्कार करने वाले लोगों के प्रति हैरानी जाहिर की है।
मनीष सिसोदिया का कहना है कि यह कैसे लोग हैं जिन्हें गाने, गजलें व फिल्म देखने से डर लगता है।
एक फिल्म जो एसिड अटैक विक्टिम पर बनाई गई है इसे देखने से क्यों डरते हैं.
अगर इन्हें फिल्म नहीं देखनी है तो न देखें। कौन है जबरदस्ती फिल्म दिखा रहा है
वे कोई भी फिल्म ना देखें इसके लिए वे स्वतंत्र है। मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि हमने यह फिल्म अभी नहीं देखी है
लेकिन जब भी मौका मिला तो मैं खुद यह फिल्म देखूंगा और अपने बच्चों को भी दिखाऊंगा।
बीते रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में नकाबपोशो द्वारा छात्रों पर हुए अटैक में घायल छात्रों के समर्थन फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार को जेएनयू (JNU) गई थी।
जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही कुछ लोगों को परेशानियां होने लगी.
ये वही लोग है जो हमले हो सही मानते है। फिर क्या था दीपिका पादुकोण की फिल्म का सोशल मीडिया पर विरोध करने लगे टि्वट पर फिल्म बहिष्कार का टेंड भी चलाया।
दीपिका के जेएनयू जाने से बीजेपी मंत्री स्मृति ईरानी भी नाराज है। क्या फर्क पड़ता है। यह लोग जेएनयू के विद्यार्थियों को टुकड़े-टुकड़े गेंग मानते है माने उन्हें सोचने समझने की आजादी है। भगवान इन्हें सही बुद्धि दे जिससे अच्छे बुरे की पहचान कर सकें।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.