संवाददाता: मोहम्मद मेहरूद्दीन
देवरिया- विधानसभा पथरदेवा से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे धर्मवीर गुप्ता ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर केंद्र व राज्य सरकार से देश के विभिन्न शहरों में फंसे यूपी के मजदूरों को अपने प्रदेश बुलाने की गुहार लगाई है।
जिला के मुखिया को लिखे पत्र में श्री गुप्ता ने अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों की मजबूरी का का जिक्र किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि दिल्ली, मुंबई, गुजरात, इंदौर, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में यूपी के मजदूर फंसे हुए हैं। जो अपने परिवार के भ्रमण पोषण के लिए वहां कमाने गए थे।
वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा देशभर में लॉक डाउन लगाए जाने के बाद मजदूर अलग-अलग प्रदेशों में फंस गए हैं। फैक्ट्रियों के साथ देश की समस्त दैनिक सेवाएं बाधित होने के कारण फंसे मजदूर अपने पेट भरने के लिए भी मजबूर हैं। भूखे रहने के कारण तनाव में आकर कई मजदूरों ने आत्महत्या कर ली है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपने पत्र में लिखा है कि जिस नियम व व्यवस्था के तहत कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे फंसे छात्रों को यूपी सरकार अपनी बसें भेज कर बुलाया, उसी नियम-व्यवस्था के तहत देश के विभिन्न शहरों में फंसे मजदूरों को भी सरकार को अपने प्रदेश वापस बुला लेनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता ने राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों की प्रदेश वापसी पर यूपी सरकार की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा है कि सरकार अपना बड़ा दिल दिखाते हुए देश के विभिन्न शहरों में फंसे मजदूरों को भी अपने प्रदेश वापस बुला लेना चाहिए।
आपको बता दें कि मार्च महीने से लागू लाक डाउन के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में कमाने गए यूपी व बिहार के समस्त दिहाड़ी मजदूर भारी संख्या में फंसे हुए हैं। काम धंधा बंद होने के कारण मजदूर भूखे सोने के लिए मजबूर हैं। परिवहन सेवाएं बंद होने के कारण वह अपने प्रदेश वापस नहीं लौट सकते।
ऐसे में देश व प्रदेश की सरकारों को चाहिए कि उनके खाने के लिए इंतजाम करें और मुमकिन हो तो उन्हें व्यवस्था करके उनकी प्रदेश वापसी करा देना चाहिए।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें।