उत्तर प्रदेश – बीजेपी के एक विधायक ने पाकिस्तान को CAA कानून बनाने की सलाह दी है
मान्यवर उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा से बीजेपी विधायक है इनका नाम है विक्रम सैनी
साहब इससे पहले भी बेतुके बयान दे चुके हैं।
उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान CAA कानून पास करके हिंदुस्तान में प्रताड़ित मुसलमानों को पाकिस्तान बुला ले।
जिस तरह हम CAA की मदद से पाकिस्तान के प्रताड़ित हिंदुओं को भारत बुला रहे हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए सैनी ने कहा अदला बदली हो जाए
जो भारत में प्रताड़ित हैं वह पाक चले जाए और जो पाक में प्रताड़ित हैं वो भारत चले आए।
न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने जब इसका वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया तो इसकी आलोचना है शुरू हो गई।
लोगों ने कहा जो मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं वह कहां जाएं।
जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद इन्होंने कहा था
कि हमारे कार्यकर्ता अति उत्साह में है क्योंकि कश्मीर की गोरी लड़कियों से अब शादी कर सकेंगे।
आपको याद होगा जब नसरुद्दीन शाह ने कहा थाकि अब देश असुरक्षा महसूस हो रही है
तब मान्यवर ने कहा था जिन्हें असुरक्षा महसूस हो रही है उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए
साहब गांधी परिवार के लिए भी अच्छी-अच्छी शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.