देवरिया– बघौचघाट थाना क्षेत्र के सखिनी में अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति के घर से 1 लाख नकद समेत 7 लाख के गहने उड़ा ले गए। मामला रविवार रात का है। सोमवार सुबह जब घर के सदस्य नीद से उठे तो घर का हाल देख कर उनके होश उड़ गए क्योंकि घर का समस्त सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। घर की तिजोरी में रखें एक लाख नकद समेत तकरीबन 7 लाख के गहने गायब थे।
चोरी की खबर गांव और आसपास के इलाकों में आग कि तरह फ़ैल गई पीड़ित को संतावना देने के लिए लोग धीरे धीरे उनके घर पहुंचने लगें। घटना की लिखित सूचना थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर घटना का खुलासा करने में जुट गई है।
ठंड के मौसम के कारण गांव में 7 से 8 बजे पूरा सन्नाटा हो जा रहा है। निरंतर गिर रही कोहरा के कारण हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा हो जा रहा है। जिसके कारण लोगो जल्द से जल्द बिस्तर पर लेट (सो) जा रहे है, कृष्ण मोहन राय और उनका पूरा परिवार प्रत्येक दिन की भाति रात का खाना खाने के बाद सो गया।
कोहरे वाली अंधेरी रात का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने इनके घर से नकद रुपयों समेत सोने की चैन, 10 अंगूठी, पायल इत्यादि लेकर फरार हो गए। चोरों ने पूरे घर के सामान को जमीन पर बिखेर दिया था। सुबह जब परिजनों को निद्रा टूटी तो घर का हाल देख कर उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई।
इस घटना की चर्चा आसपास के गावों में जोर शोर से की जा रही है। चोरों के इतने बुलंद मंसूबों पर लोग हैरान है तथा प्रत्येक गांव इस बात को लेकर चिंतित भी है कि ऐसी घटना दुबारा किसी के साथ न घटे। वहीं बाघौचघाट थाने ने भी कमर कस ली है। और रात की पुलिस गश्ती बढ़ा दी है।
उपरोक्त संदर्भ में थाने का कहना है कि साखिनी निवासी कृष्ण मोहन राय ने चोरी की घटना का लिखित सूचना दिया है। अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Facebook पर like और Twitter पर फॉलो करें.