नई दिल्ली: कल 20 मार्च है. 16 दिसम्बर 2012 को दिल्ली गैगरेप मामले में 4 दोषियों को फांसी होनी है। चार दोषियों में से एक विनय शर्मा है. जिसकी मां ने आखिरी बार उसे पूड़ी कचौड़ी खिलाने की इच्छा जाहिर की है।
उनका कहना है कि अगर मुझे मौका मिले तो मै आखिरी बार अपने बेटे को उसके पसंदीदा भोजन पूड़ी सब्जी कचौड़ी खिलाना चाहूंगी, विनय को शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे निर्भया गैंगरेप मडर केस में तीन दोषियों के साथ फांसी होनी है।
निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में सुबह 5:30 बजे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने यूपी से पवन जल्लाद को बुला लिया है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.