दिन के उजाले में हो रही है बालू खनन। जिम्मेदार बेपरवाह!

संवाददाता – असलम अंसारी

बघौचघाट.- कोइलसवा खुर्द रामघाट घूरनाकुंड पकहांघाट गंडक नदी में अवैध रूप से बालू खनन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

जिम्मेदार पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से कई और जगहों पर बालू खनन तेजी से किया जा रहा है।

खनन माफियाओं की वजह से नदियां खोखली होती जा रही है और हर साल तबाही का पैगाम दे रही हैं।

नदी और बांध के बीच खनन से न ही सिर्फ बांध पर खतरा बढ़ रहा है बल्कि आसपास के गांव के लिए भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

गंडक नदियों में अवैध खनन के कारण देवरिया जनपद पहले से भी चर्चा में रहा है।

अफसर भी खनन बंद होने का दवा कर रहे हैं मगर हकीकत इससे बहुत ही हटकर है जिले में नदियों से बालू खनन तेजी से हो रहा है।

जबकि जिम्मेदार लोग इस जानकारी से बेपरवाह है और खनन माफिया दिन के उजाले में ही बेखौफ बालू की खनन कर रहे हैं।

शासन भले ही अवैध खनन पर रोक लगाने का दावा कर रहा है लेकिन अवैध बालू खनन पर रोक नहीं लग रही है।

Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x