संवाददाता– मुन्ना चौरसिया
पकहां बघौचघाट – संत निरंकारी मण्डल दिल्ली ब्रांच बघौचघाट यूनिट नम्बर 1314 ने गुरुपूजा दिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई की।
गुरुपूजा दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सेवादल के सभी जवान भाई बहनों द्वारा बघौचघाट स्थित सखिनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई की गई।
अस्पताल की सफाई कर सेवादल के सभी भाई बहनों ने गुरुपूजा दिवस पर अपने आसपास के सभी स्थलो को स्वच्छ रखने का निश्चय किया।
इस मौके पर मुख्य हीरालाल जी, संचालक रामाशीष प्रसाद जी, शिक्षक मुन्ना चौरसिया जी, शिवप्रसाद जी, भरत जी, रंजना जी, सुभावती जी, कुशुम व कमलावती आदि लोग उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वकील जी, जनार्दन जी व समस्त स्वास्थ्य केंद्र परिवार के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेने आए सभी अतिथिगण इस अभियान के गवाह बने।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.