नई दिल्ली : आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र सिंह को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला किया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की खामोशी पर सवाल खड़ा किया है।
राहुल गांधी ने कहा है कि डीएसपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा जाना चाहिए और दोषी पाए जाने पर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा पुलवामा अटैक में देवेंद्र सिंह की क्या भूमिका थी और उन्हें किन का संरक्षण मिला हुआ था इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
गौरतलब है कि डीएसपी देवेंद्र सिंह को जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले दिनों दो आतंकियों के साथ पकड़ा था। देवेंद्र सिंह जम्मू कश्मीर एयरपोर्ट पर तैनात था।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.