पटना– कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश डाउन कर दिया गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस वायरस से निपटने के लिए एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में 50 50 लाख रुपए देने की अनुशंसा की है। वैशाली डीएम को पत्र लिखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह पैसे इस वायरस से निपटने के लिए जरूरी उपकरण खरीदने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।
राबड़ी देवी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की धर्मपत्नी है और बिहार के मुख्यमंत्री रह चुकी है। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस पर रोक-थाम के लिए उन्होंने एक करोड रुपए देने का ऐलान किया है। बिहार में अब तक कोरोना वायरस से 9 लोग संक्रमित हैं।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.