संवाददाता औरंगज़ेब खान
कुशीनगर/उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब निष्कर्षण व तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे है.
अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना तुर्कपट्टी पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जा रही डंफर में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब जोकवा बाजार के पास पकड़ने में कामयाबी प्राप्त की.
पकड़े गए वाहन से 350 पेटी भिन्न-भिन्न ब्रांडों की अवैध विदेशी मदिरा एवं डंफर RJ 23 GA 1942 के चालक के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया.
पुलिस की इस कामयाबी पर जिलाधिकारी कुशीनगर डॉ अनिल कुमार सिंह ने जनपद पुलिस की सराहना की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर जनपद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है.
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तीर्थ राम पुत्र रामकुमार व साकिन पुत्र इस्माईल हरियाणा के जिला रोहतक थानाक्षेत्र सापला हुई है.
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.