नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता और पेशे से डाक्टर संबित पात्रा कोरोना वायरस के चपेट में आ गए है। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने इस खबर की जानकारी साझा की है। संबित पात्रा टेलीविज़न के डिबेटो में बड़े ही मुखरता से बीजेपी का पक्ष रखते हैं। हालांकि कई बार एक्सपोज भी हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पात्रा में कोविड़ -19 का लक्षण पाया गया हैं। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। संबित पात्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।
भाजपा के वरिष्ट प्रवक्ताओं में संबित पात्रा का नाम शुमार है। पात्रा 2019 में चुनाव भी लड़े थे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी।
Lock down के नियमों का पालन करें स्वयं हित में, समाज हित में, राष्ट्रहित में, Covid-19 की गंभीरता को नजरअंदाज न करें अपना बचाव करें क्योंकि बचाव ही सबसे अच्छा उपचार हैं।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.
viagra buy viagra for cheap can i buy viagra over the counter