मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या/हत्या मामले में कथित तौर पर जेल गई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आज मुंबई कोर्ट ने जमानत दे दी है।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर लिया था। मुंबई के आवास पर उनकी लाश बरामद हुई थी। गले पर फंदे के गहरे निशान थे.
मामले ने तब तूल पकड़ा पकड़ा जब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने “सुशांत की हत्या हुई है” ऐसा बयान दिया। फिर मामले की सीबीआई जांच की मांग उठने लगी। मीडिया ट्रायल चलने लगा।
मुंबई में विपक्ष में बैठी बीजेपी कंगना की बातों का समर्थन करते हुए इस मामले में कूद पड़ी। आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत बिहार के रहने वाले थे। बिहार में जदयू और बीजेपी गठबंधन सरकार ने इस का इस्तमाल विधान सभा चुनाव के लिए कर रही है।
पिछले दिनों एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों के एक पैनल ने सीबीआई को बताया कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं हुई थी उन्होंने आत्महत्या ही की थी। जिसके बाद निरंतर 3 महीने से मीडिया ट्रायल चलाने वाले गोदी एंकरों के मुंह पर काली स्याही लग गई।
सुशांत के लाश पर सियासत कर सत्ता में वापस लौटने का ख़्वाब देख रहे नेताओ के गाल पर कड़ा तमाचा लगा। आज उनके लिए और भी बुरा दिन है। क्योंकि सुशांत की हत्या के आरोप में कथित तौर पर जेल में बंद रिया चक्रवर्ती को बांबे हाईकोर्ट ने कुछ शर्तें पर रिहा कर दिया है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Facebook पर like और Twitter पर फॉलो करें.