नई दिल्ली: उर्दू अदब के मशहूर शायर राहत इंदौरी कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
राहत इंदौरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।”
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँएक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Office of Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 11, 2020
इंदौरी ने पोस्ट के अंतिम पैराग्राफ में अपने रिश्तेदार और करीबियों से एक गुजारिश की है कि इस संदर्भ में उनके परिवार के किसी भी सदस्य के पास फोन ना करें। सारी जानकारियां उन्हें ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से मिलती रहेंगी।
On Lock के नियमों का पालन करें स्वयं हित में, समाज हित में, राष्ट्रहित में, Covid-19 की गंभीरता को नजरअंदाज न करें अपना बचाव करें क्योंकि बचाव ही सबसे अच्छा उपचार हैं।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.