नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच लद्दाख विवाद पर सेनाओं के बीच कोर कमांडरों की छठे दौर की आज वार्ता होगी। इस कार्यक्रम का आयोजन LAC पर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए किया गया है।
इस बातचीत में मुख्य रूप से पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सैनिकों को पीछे हटना और तनाव घटाने के लिए बनी 5 सूत्रीय सहमति पर मुख्य तौर पर ध्यान केंद्रित कर दोनों देशों के बीच सीमा विवाद खत्म करने पर जोर दिया जाएगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बैठक पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से चीन की ओर मालदो में की जाएगी। इस बैठक में प्रथम बार भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्रालय से एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी हिस्सा ले सकते हैं।
इस बैठक से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत और चीन के बीच लद्दाख विवाद पर कोई ठोस नतीजा निकलेगा। और लद्दाख के LAC पर शांति पुनः कायम हो सकेगी। उम्मीद है कि इस बैठक के बाद चीन अपनी सेनाओं को भारतीय जमीन से पीछे हटा लेगा।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.