Day: June 19, 2020

MdiHindi

सड़को पर कीचड़ जमाव, ग्रामीण परेशान!

बघौचघाट देवरिया- ग्रामसभा कोईलसवा खुर्द मे इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियों का पानी सड़क पर बहने से समस्त ग्रामवासी परेशान है. बरसात का पानी कोईलसवा खुर्द के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. क्यूंकि पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है. जिम्मेदारो ने पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं किया है