Day: February 12, 2020

कृषक सेवा केंद्र पर किसानों को नहीं मिल रहा है यूरिया।

कृषक सेवा केंद्र पर किसानों को नहीं मिल रहा है यूरिया।

संवाददाता: असलम अंसारी की रिपोर्ट- बघौचघाट किसान सेवा केंद्र पर हमेशा ताला लगा रहता है। बाहर बोर्ड पर चाक द्वारा “यूरिया नहीं है” लिखा गया है। क्षेत्र के किसान प्रत्येक दिन इस सेवा केंद्र का यूरिया के लिए चक्कर लगाते हैं और मायूस होकर चले जाते हैं।