संवाददाता: शहरूद्दीन अली
कुशीनगर (पटहेरवा) – रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पटहेरवा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई।
पटहेरवा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में हुई इस बैठक में होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का संकल्प लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने पीस कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पावन पर्व होली में किसी भी शरारती तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होली पर व्यवधान डालने वाले अराजक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति होली पर अराजकता फैलाता है तो उसकी तत्काल सूचना वह थाने में दे। पुलिस उन पर तत्काल सुनिश्चित कार्यवाही करेगी।
पटहेरवा पुलिस होली को अमन पूर्ण संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। पावन त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए विगत वर्ष के अपराधियों व मनबढ़ो पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिससे त्यौहार में किसी भी प्रकार के आपसी मतभेद के कारण मारपीट न हो सके।
बैठक में करमैनी ग्राम सभा प्रधान पति डॉ० जेड० अली, मटिहनिया के ग्राम प्रधान रंजय द्विवेदी, मठिहा ग्राम प्रधान सलाउद्दीन व प्रधान संघ अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह समेत अन्य लोग इस बैठक में शामिल रहे।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.