संवाददाता मोहम्मद मेहरुद्दीन
देवरिया– नेता प्रतिपक्ष श्री राम गोविंद चौधरी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व० शाकिर अली को श्रद्धांजलि देने शुक्रवार को उनके गृह जनपद देवरिया पहुंचे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री के पैतृक गांव करजहां में आयोजित उनके श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा की राज्य की राजनीति में शाकिर अली का एक अलग पहचान था।
श्रीमान हमेशा दबे कुचले वह अति पिछड़ों की आवाज बनकर खड़े होते थे। उनका व्यवहार सभी को भाता था।
वे हमेशा निचले तबकों के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करते थे, माननीय शाकिर अली जनता के नेता थे और उनके बीच रहकर कार्य करते थे।
जनता की हर समस्याओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते थे और बड़े ही आसानी से उसका निष्कर्ष निकाल देते थे।
श्री राम गोविंद चौधरी ने कहा कि माननीय शाकिर अली के राजनीतिक योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। समाजवादी पार्टी हर समय शाकिर अली जी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा रहेगी।
सपा के जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ने कहां की समाजवादी पार्टी की पूर्वांचल में मजबूती का पूरा श्रेय शाकिर अली को जाता है। समाजवादी कार्यकर्ताओं को विकास पुरुष शाकिर अली की कमी सदैव खलती रहेगी।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम इकबाल यादव ने कहा कि हमने एक महान नेता को खो दिया, श्रद्धांजलि सभा का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडे ने किया।
इस दौरान श्री उमेश राय, सपा के छात्र सभा अध्यक्ष मुराद अहमद, विधानसभा अध्यक्ष मंजूर हसन, परवेज आलम, निजामुद्दीन अंसारी, रामानंद यादव, विनोद जयसवाल, चंद्रभान यादव, संगम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.