संवाददाता: विपीन मिश्रा
पडरौना– रामकोला थाना क्षेत्र में खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर की चपेट में आकर 5 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई!
इससे हंसते खेलते परिवार में गमों का पहाड़ टूट पड़ा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है!
रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चक चिंतामणि निवासी रुदल यादव अपने नाती को ट्रैक्टर पर बैठाकर रोटावेटर से मंगलवार को जुताई करने गया था
खेत की जुताई के दौरान बैठा 5 वर्ष बालक अंश पुत्र अशोक यादव ट्रैक्टर से नीचे गिर कर रोटावेटर की चपेट में आ गया!
बुरी तरह जख्मी हुए मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई !मासूम के मासूम की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया!
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.