कोलकाता- दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल पहुंचे हैं। राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई.
मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कहा कि वो नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ़ है
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह नागरिकता संसोधन कानून वापस लेने की मांग भी की।
प्रधानमंत्री ने कहा दिल्ली आईये इस पर चर्चा करेंगे। साथ कुछ वित्तीय मांगों को लेकर भी प्रधानमंत्री से बातें हुई।
आपको बता दें कि मुलाकात तब हुई जब देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं।
कोलकाता में कई जगह पर मोदी गो बैक के पोस्टर भी लगाए गए हैं। नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है।
लोग सड़कों पर हैं ममता बनर्जी भी नागरिकता संसोधन कानून के घनघोर विरोधी हैं। बल्कि भाजपा यह कानून जनता पर जबरन थोप रही है।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संसोधन कानून के विरोध और सपोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई करने से इनकार किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक देश में हिंसा रुक नहीं जाती हैं तब तक इन याचिकाओं पर सुनवाई नहीं की जाएगी।
प्रधानमंत्री कोलकाता में आयोजित समारोह और कई कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.