इन दिनों बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं
अनुराग कश्यप ने एक ट्विट कर सबको चौंका दिया है। अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने ट्वीट में कहा है कि बीजेपी के अंदर अमित शाह से पार्टी के सभी कार्यकर्ता – नेता परेशान है। जिस तरह देश की पूरी जनता उनसे परेशान है उसी तरह पार्टी के सभी लोग उनसे परेशान हैं।
अनुराग कश्यप सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ चर्चित मुद्दों पर भी सरकार पर जोरदार निशाना साध रहे हैं।
अनुराग कश्यप ने दावा किया है कि यह सारी बातें बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने उन्हें फोन कर बताया है।
कश्यप का ट्विट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों का इस पर काफी रिएक्शन मिल रहे हैं।
कश्यप ने ट्वीट कर लिखा है कि “दोस्त का फ़ोन आया कि कोई बात करना चाहता है,किसी असिस्टेंट के नम्बर पे। मैंने दूसरे का नम्बर दिया।भाजपा के भारी भरकम व्यक्तित्व का फ़ोन था।मुझे और बहुत सारे लोगों को धन्यवाद दिया और कहा मोटा भई से सब त्रस्त हैं।अंदर भी वैसा ही शासन चलाते हैं जैसा बाहर।सबको 8 तारीख़ का इंतज़ार है।”
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.