संवाददाता मोहम्मद मेहरूद्दीन
बघौचघाट – थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल गांव बेलम्हां बाजार में करोना के खिलाफ जंग लड़ रहें कर्मबीरों के सम्मान में ताली, थाली व घंटी बजाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा करोना वायरस से बचने के लिए जनता कर्फ्यू का ग्राम सभा ने पुरजोर समर्थन किया।
जैसे ही घड़ी की सूई 5:00 बजने का इशारा किया गांव के समस्त लोग अपने अपने दरवाजे खड़े होकर ताली, थाली व घंटा बजाना शुरू कर दिये। जिससे पूरा गांव आवाजो से गूंज उठा। मुस्लिम बाहुल्य गांव में इस तरह का नज़ारा अपने आप में अद्भूत था।
जिसके पास जो था वही लेकर अपने दरवाजे पर पहुंच गये और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बताए गए टोटके पर अमल करते हुए तली, थाली व घंटा बजाना शुरू कर दिये हर किसी ने कहा कि करोना के खिलाफ जंग में हम देश के साथ है।
लोगों ने कहा कि सरकार जो फैसला करेगी, यहां के ग्रामीण उसका पालन करेंगे। जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री मुअज्जम अली के नेतृत्व में श्री बसंत लाल गुप्ता, भूतपूर्व सैनिक ईश्वरदेव जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, मुराद, गुलाम सरवर, अर्जुन जयसवाल, दानिश, साकिब, दिनेश, जायसवाल समेत समस्त ग्राम वासियों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.