देवरिया – बघौचघाट थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के समीप नहर से एक विवाहिता का बोरे में भरा शव पुलिस ने बरामद किया और शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।
शव की शिनाख्त बघौचघाट निवासी मुलाजिम अंसारी की पुत्री अफसाना खातून उर्फ मुन्नी के रूप में हुई। मृतका की उम्र लगभग 35 वर्ष है। 12 वर्ष पूर्व इनकी शादी शेख सेमरी निवासी नौशाद अंसारी के साथ हुई थी। इनका 5 वर्ष का एक बेटा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका 3-4 दिन पहले ही मायके से अपने घर आई थी इनका परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं थे क्योंकि इनका पति एक अलग शादी कर चुका है। मृतका के पिता मुलाजिम अंसारी ने बेटी के घर वालो पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता के आरोप पर बघौचघाट पुलिस ने नौशाद अंसारी (मृतका के पति) की माता निशा खातून (मृतका की सास) को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मामले का खुलासा करने में जुट गई है।
शनिवार दोपहर 2:00 बजे बकरी के चरवाहों ने बघौचघाट वाली नहर में खादर के बोरे में भरी लाश देखी। बात पुरे गांव में आग की तरह फैल गई। और भीड़ इकठ्ठा हो गई। फिर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद थाना अध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।
देर शाम शव का शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। और मृतका के पिता के आरोप उसकी सास को हिरासत में लेकर पुछताछ जारी है। इधर मृतका के माता मदीना खातून का रो रो कर बुरा हाल है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Facebook पर like और Twitter पर फॉलो करें.