देवरिया – यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है। सरकार ने परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगवाए हैं जिससे नकल पर पूरी तरह अंकुश लग सके।
देवरिया जिला के तरकुलवा थाना क्षेत्र में नकल माफियाओं ने फर्जी प्रवेश पत्र तैयार करा कर दूसरे छात्रों को परीक्षा में बैठाने की तैयारी कर रहे थे।
पुलिस को किसी ने सूचना दी कि तरकुलवा के एक दुकान पर 10वीं और 12वीं के फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही तरकुलवा थाना एसओ ने अपने हमराहीओं के साथ उस दुकान की छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए नकल माफियाओं के पास 35 से 40 प्रवेश पत्र और उसके साथ आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए लोगों की पहचान अजय गौड़, अंगद गौड़, कनकपुरा निवासी चंद्रप्रकाश सिंह और हरैया के दिग्विजय सिंह के रूप में हुई है। दिग्विजय सिंह राधा कृष्ण इंटर कालेज में लिपिक है।
पुलिस सभी लोगों को थाने लेकर आई है और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक परीक्षार्थियों का फर्जी प्रवेश पत्र बनवा कर परीक्षा में दूसरे लोगों को बैठाया जाता।
यह लोग सरकार द्वारा नकल रोकने की व्यवस्था को तार-तार करने की साजिश कर रहे थे।
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.