संवाददाता: विपीन मिश्रा
कुशीनगर– आज दिन के उजाले में चार मोटरसाइकिल से अबैध शराब की खेप लेकर जा रहे तस्करों में से एक को तरयासुजान पुलिस ने दबोचा लिया पुलिस देख कर तीन तस्कर मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गये।
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज संदीप बर्मा के पर्यवेक्षण में अबैध शराब के खिलाफ अभियान चलाये जा रहा है.
मंगलवार की शाम चार बजे अहिरौलीदान ढाले के पास तरयासुजान थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बिहार के तरफ जा रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.
तस्कर चार मोटरसाइकिलो पर बोरे में शराब लाद कर बिहार जा रहे थे पुलिस पर नज़र पड़ते ही गाड़ी मोड़ कर भागने लगें पुलिस उनका पीछा कर एक तस्कर पकड़ लिया। बाकि तीन तस्कर गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहे.
पकड़े गए मोटर साईकिल (1) UP-57-B-9448 (2) BR-29-E-2782 (3) BR-28-N-5307 (4) BR-28-B-4903 से 23 पेटी कुल 1035 सीसी के शराब बंटी बबली बरामद हुई.
पकड़ा गया तस्कर ब्यास यादव पुत्र बंशी यादव ग्राम सिपाया खास थाना विशम्भरपुर जिला गोपालगंज का निवासी है।
इस कामयाबी में उप निरीक्षक बिनय कुमार, प्रदीप कुमार, आरक्षी प्रसांत यादव, दिवाकर यादव, अमरनाथ प्रजापति की भूमिका सराहनीय रही।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.