संवाददाता: मो० मेहरुद्दीन
बघौचघाट– स्थानीय कस्बे के युवकों ने पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों की शहादत के प्रथम वर्ष पूरा होने पर कैंडल मार्च निकाल कर उन्हें भवदीय श्रद्धांजलि दी।
युवकों ने परम पिता परमेश्वर से शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति और उनके परिवार को सब्र करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थनाए की।
आज से 1 वर्ष पूर्व पुलवामा में सैनिकों के काफिले पर एक आतंकवादी हमला हुआ था। जिसमें 50 से ज्यादा सैनिक शहीद हो गए थे। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
शहीदों की शहादत के 1 वर्ष पूरे होने पर स्थानीय कस्बा बघौचघाट में पूर्व छात्रसंघ नेता विजय प्रताप उर्फ पिंटू सरकार के नेतृत्व में सैकड़ों युवकों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ नेता पिंटू सरकार, गुलाब जायसवाल, मोती जायसवाल, राजू गौड़, विकास द्विवेदी, राजू श्रीवास्तव, राहुल जयसवाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.