कराची– लाहौर से कराची के लिए उड़ान भरा पाकिस्तानी एयरलाइंस कराची एयरपोर्ट के पास लैंडिंग करने से ठीक 1 मिनट पहले क्रैश हो गया। इस विमान में 8 क्रू मेंबर और 99 यात्री सवार थे।
कोरोना वायरस के मद्देनजर पाकिस्तान में विमानों की उड़ानें रोक दी गई थी लेकिन मंगलवार से पाकिस्तानी एयर स्पेस में विमानों की उड़ानें शुरू की गई थी।
आज पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान लाहौर से कराची के लिए उड़ान भरा, विमान में 8 क्रू मेंबर और 99 यात्री सवार थे। विमान कराची एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला ही था कि उससे ठीक 1 मिनट पहले ही विमान एयरपोर्ट के नजदीक रिहायशी इलाकें में गिर गया। विमान गिरने से 7 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान का दोनों इंजन बंद हो गया था जिसकी सुचना विमान चालक (Pilot) ने ATC (Air traffic controller) को दी। एटीसी ने पायलट से कहा कि एअरपोर्ट के दोनों रनवे (Runway) खली है. आप किसी पर भी विमान को उतार सकते है. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. विमान में बैठे किसी भी यात्री का किस्मत ने भी साथ नहीं दिया.
विमान का इंजन बंद होने के कारण वह रनवे (Runway) तक पहुँचने में असमर्थ था. विमान क्रैश हो गया. दुर्घटना के बाद बचाव कार्य जारी है। जिस प्रकार से विमान क्रैश हुआ है इसमें यात्रियों के बचने की संभावना ना के बराबर है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.