रायबरेली- रायबरेली में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है एक पति ने अपनी पत्नी को इस शक के आधार उसकी हत्या कर दी कि उसके गर्भ में पल रहे शिशु लड़की है।
पति ने पत्नी की लाश के टुकड़े टुकड़े करके उसे ठिकाने लगाया और बड़े ही चालाकी से डायल 100 पर कॉल करके पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
खुलासा तब हुआ जब उसकी बेटी अपनी ननिहाल पहुंची जो अपनी मां की खून की चश्मदीद गवाह थी। उसने अपने नाना नानी को बीते घटना के बारे में बताई.
जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज किया। मृतिका का नाम उर्मिला है। घटना 4 जनवरी की है। हत्या में मृतिका के सास सासुर भी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक उर्मिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट डायल 100 से की गई थी। पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.