नई दिल्ली– पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया रेप के चारों दोषियों को कल होने वाली फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने चारों आरोपियों को होने वाले फांसी पर रोक इसलिए लगाया है कि आरोपी पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है।
कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि जब पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है तो फांसी नहीं दी जा सकती। पटियाला कोर्ट ने इस आधार पर सभी आरोपियों को कल होने वाली फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी।
यह तीसरी बार आरोपियों की फांसी टली है। इससे पहले भी कोर्ट 22 जनवरी को फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी की थी जिसके टलने के बाद दूसरा डेथ वारंट में 1 फरवरी को फांसी देने की तारीख मुकर्रर की गई वह भी टला और अब 3 मार्च को फांसी होने वाली थी. लेकिन एक बार फिर पटियाला हाउस कोर्ट ने इस फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है।
फांसी टलने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा किए हैं। उनका कहना है कि हमारा सिस्टम दोषियों को सजा देने में इतना देरी क्यों कर रहा है। फांसी का बार बार टलना हमारे सिस्टम की नाकामी दर्शाता है। हमारा पूरा सिस्टम अपराधियों को संरक्षण देता है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटिशन को खारिज करते हुए होने वाली फांसी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.