नई दिल्ली– दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने एक बार फिर निर्भया रेप केस में फांसी की सजा पा चुके सभी दोषियों का नया डेथ वारंट जारी कर दिया है।
नए डेथ वारंट के अनुसार 3 मार्च दिन मंगलवार की सुबह 6:00 बजे चारों आरोपियों को फांसी दी जाएगी। इससे पहले कोर्ट ने दो बार डेथ वारंट जारी किया था जो कानूनी दांवपेच के साथ आरोपियों के वकील ने खारिज करा दिया था।
पहला डेट वारंट 7 जनवरी को जारी किया गया था जिसमें 22 जनवरी की सुबह 7:00 बजे फांसी होनी थी। इसके खारिज होने के बाद 1 फरवरी की सुबह 6:00 बजे फांसी देने का समय मुकर्रर हुआ। लेकिन आरोपियों के वकील ने इसे भी खारिज करा दिया।
कोर्ट ने फिर तीसरी बार डेथ वारंट जारी किया है जिसमें 3 फरवरी की सुबह आरोपी विनय, मुकेश अक्षय व पवन को एक साथ फांसी दी जाएगी।
नया डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कानून व्यवस्था पर संतोष जाहिर की है।
न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए निर्भया की मां ने कहा है मैं बहुत खुश नहीं हूं। हमने अपनी बेटी के इंसाफ के लिए बहुत संघर्ष किया है। तब जाकर यह तीसरी बार डेट वारंट जारी हुआ है।
मुझे उम्मीद है कि सभी दोषियों को 3 फरवरी की सुबह फांसी हो जाएगी।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.