दिल्ली: आज शाम (गुरुवार) को निर्भया रेप कांड के सभी दोषियों को तिहार जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया गया।
जेल नंबर 3 में ही फांसी कोठी है चारों आरोपियों अलग – अलग सेल में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है
चारों आरोपियों को 22 जनवरी की सुबह 7:00 बजे फांसी होनी है। 7 जनवरी को दिल्ली की एक अदालत ने इन चारों आरोपियों का डेथ वारंट जारी किया है।
आज मुकेश सिंह की दया याचिका पर सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों आरोपियों की फांसी पर रोक लगा दिया
इसका मतलब साफ है कि 22 जनवरी को इन्हें फांसी नहीं दी जाएगी, दिल्ली सरकार ने कोर्ट से कहा है कि मुकेश की अर्जी खारिज कर एलजी को भेज दी गई है।
कोर्ट द्वारा मांगी गई विस्तृत जानकारी जेल अथार्टी और दिल्ली सरकार को कोर्ट में पेश करना होगा।
कोर्ट ने दोषी पवन, विनय और अक्षय के सभी दस्तावेज़ व रिपोर्ट जेल अधिकारियों को कोर्ट में सौंपने को कहा है।
अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.