संवाददाता: अब्दुल आतिफ गौरी बाज़ार
देवरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 सिंतबर को देवरिया आ सकते हैं। उनके आगमन को उपचुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। सोमवार की देर शाम जिला अधिकारी अमित किशोर ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री के आगमन की खबर का भनक लगने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। शहर को साफ सुथरा किया जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कराने की तैयारी भी की जा रही है।
वैसे मुख्यमंत्री के आने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन उनके आने की भनक पर प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। अधिकारियों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि सीएम किसी मुद्दे को लेकर सवाल न कर बैठें।
मुख्यमंत्री के आगमन पर पूरा प्रसाशन चौकन्ना हो गया है. सूत्रों से खबर है की मुख्यमंत्री देवरिया दौरे पर आएंगे जिसके प्रसाशन शहर की साफ सफाई में लग गया है. मुख्यमंत्री आगमन की खबर से अधकारियों में हडकंप का माहौल है.
अधिकारी इस बात से चिंतित है की मुख्यमंत्री का दौरा सही सलामत संपन्न हो जाये.
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.