वाराणसी – कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद का निरीक्षण कर रही टीम को मस्जिद के तहखाने वाले पोखरे से पत्थर का एक विशाल पीलर मिला है। जिसके बाद हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया कि यह शिवलिंग है।
वही मस्जिद पक्ष के वकील का कहना है कि यह पानी का फुह्वारे का टुटा टुकड़ा है पुराने व जर्जर होने के कारण टूट कर पोखरे में गिरा हुआ है. हिन्दू पक्ष के वकील उत्सुकता में फ़ौरन कोर्ट पहुँच गए.
जिसके बाद बनारस के कोर्ट ने आदेश दे दिया कि उस जगह को फ़ौरन सील कर दिया जाए। पीलर मिलने की खबर का भनक लगते ही गोदी मीडिया में खुशी की लहर दौड़ है। एंकर और एंकरिया उसे शिवलिंग साबित करने में लग गए है।
पत्रकारिता धर्म की पवित्रता को तार-तार कर न्यूज चैनल गन्ध मचाना शुरू कर चुके है। अभी निरीक्षण टीम अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी जिसके बाद वह फैसला करेगा। उससे पहले ही टीवी चैनल फैसला सुनाने लगे है।
मस्जिद के तहखाने वाले पोखरे में मिला विशाल खंभा वास्तव में फुहारे का टुटा टुकड़ा है या शिव लिंग? यह जांच का विषय है। देश को धैर्य रख कोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहिए।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Facebook पर like और Twitter पर फॉलो करें.