नई दिल्ली- विपक्षी सांसदों ने संसद में ‘गोली मारना बंद करो’ के नारे लगाए और अनुराग ठाकुर को घेरा।
विपक्ष ने सोमवार को जामिया में हुई फायरिंग के मसले को उठाया संसद में उठाया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नों का अंबार लग गया।
जिसका जवाब देने के लिए जब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर खड़े हुए तो विपक्ष ने उनके खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी।
बता दें कि अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान “देश के गद्दारों को… गोली मरो @#* को… नारे लगवाए थे, जिसपर काफ़ी विवाद हुआ. और चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर रोक भी लगाया है।
सोमवार को प्रश्नों के दौरान अनुराग ठाकुर कुछ सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी।
विपक्षी बेंच की ओर से नारे लगाए गए, ‘गोली मारना बंद करो’ “देश को तोड़ना बंद करो”
इसके अलावा लोकसभा में विपक्ष की ओर से नागरिकता संशोधन एक्ट, एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी हुई और इस कानून को वापस लेने की मांग की गई.
आपको बतादे की दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने खुले मंच से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को गोली मरने की धमकी भरे नारे लगवाए थे. साथ ही उन्हें अभद्र गालियाँ भी दी थी. जो नारे का एक हिसा था.
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.