फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और यूट्यूब (Youtube) प्रमुख गौतम आनंद समेत 4 अन्य कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराया है।
दरअसल मामला एक फिल्म को यूट्यूब पर प्रसारित करने को लेकर है, सुनील दर्शन के अनुसार इस फिल्म का न तो वह कॉपीराइट बेचें है और न ही इस फिल्म को यूट्यूब पर प्रसारित किये है।
इसके बावजूद उनकी फिल्म Youtube पर अपलोड है और उसे लाखो लोग देख चुके है। फिल्म का नाम है ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’
यह फिल्म 30 जून 2017 को रिलीज की गई थी दर्शन ने दावा किया है कि उनकी बिना अनुमति के इसे यूट्यूब पर अवैध तरीके से प्रसारित कर अत्यधिक रुपए कमाए है। इस लिए इसके जिम्मेदारों पर एफआईआर किया है।
आपको बता दें कि यूट्यूब गूगल का ही एक प्लेटफार्म है। इसलिए दर्शन ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और Youtube के हेड गौतम आनंद और 4 अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें Facebook पर like और Twitter पर फॉलो करें.