हामिद वारसी
जी हां मै बात उस कोरोना वायरस की ही कर रहा हूं जिसका संक्रमण दुनिया के लिए एक चुनौती बनकर खड़ा है। इससे निपटने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति शासन व प्रशासन का दिशा निर्देश व चिकित्सको के परामर्श का अनुपालन कर एक जागरूक व आदर्श नागरिक होने का परिचय दे।
चिकित्सको का सलाह मानकर तो हम बच भी सकते है औरों को भी बचा सकते हैं। इस भयावह स्थिति से वाकिफ होने के बाद भी हम अपनी दिनचर्या में कोई तब्दीली नहीं ला रहे है, चौकी चौपाल और तमाम जगहों पर बैठकर बात तो वायरस संक्रमण से तमाम मुल्कों में होने वाली मौतों की ही कर रहे है।
लेकिन बचाव नहीं कर रहे है। ऐसे मे जरूरी है कि प्रबुद्ध वर्ग एहतियात करे स्वयं हित में, समाज हित में, राष्ट्र हित में, तो सब आपका अनुसरण करेंगे इसलिए कि समाज में जिसकी अग्रणी भूमिका होती है उसे लोग अपना आदर्श मानते है और उसका अनुसरण करते है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.