संवाददाता: असलम अंसारी
बघौचघाट– बघौचघाट थाना अंतर्गत सरकारी खाद बीज की दुकान पर यूरिया नहीं मिलने से क्षेत्र के किसान मायूस है।
यूरिया का प्रयोग किसान फसलों की अधिक उत्पादन के लिए करते हैं। जो सरकार द्वारा कम कीमतों में उपलब्ध कराया जाता है।
बघौचघाट किसान सेवा केंद्र पर हमेशा ताला लगा रहता है। बाहर बोर्ड पर चाक द्वारा “यूरिया नहीं है” लिखा गया है। क्षेत्र के किसान प्रत्येक दिन इस सेवा केंद्र का यूरिया के लिए चक्कर लगाते हैं और मायूस होकर चले जाते हैं।
मायूस किसान बाजार से डबल कीमत पर युरिया खरीद कर अनाज का उत्पादन कर रहे हैं। कृषक सेवा केंद्र पैसों की लालच में खाद और बीज को बाजार के निजि व्यापारियों से बेच देते हैं।
जिससे किसानों को खाद और बीज सरकारी गोदामों पर नहीं मिल पाता है। महंगे दामों से खरीदे गए खाद और बीज से किसान फसलों का उत्पादन करता है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.