नई दिल्ली : भारत में तिब्र गति से प्रवेश कर रहे करोना वायरस को देखते हुए सरकार इसके रोक थाम के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
22 मार्च से एक हफ्ते के लिए कोई भी अन्तर्राष्ट्रीय विमाने भारतीय एयरपोर्टों पर लैंड नहीं करेंगी। वक्त की नजाकत को देखते हुए यह तय सीमा बढ़ाया भी जा सकता है।
भारत में करोना वायरस से पीड़ित 170 से ज्यादा लोगों की पुष्टि हुई है। जिसमें चार लोगो की मृत्यु हो गई है। दर्जनों लोगों की ठीक होने की भी खबर है।
संक्रमित वायरस की फैलने की खबर दिन प्रतिदिन सामने आ रही है. जिससे बचने के लिए डाक्टर उचित सलाह दे रहे है। और सरकार भी इस बला को टालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.