भारत का करोना पर विजय, वायरस से पीड़ित 10 मरीज हुए स्वस्थ।

नई दिल्ली: तेजी से फैल रहे करोना वायरस से पूरी दुनिया सकते में है। संसार में करोना से संक्रमित होकर मरने वाले लोगो की संख्या 5436 से ज्यादा है।

सबसे ज्यादा लोगो की मौत चाइना में हुई है चाइना में मृतकों की संख्या 3189 के पार है तो दूसरे स्थान पर इटली है। करोना वायरस से इटली में 2547 मौतें हुई है। स्वीडन में करोना से संक्रमित 814 मामले सामने आए है। लेकिन वहा मृतकों की संख्या शून्य है।

भारत में करोना के चपेट में 85 लोग आए है। जिसमें से 10 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। पहला मौत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 68 वर्षीय वृद्ध महिला की हुई है और दूसरा कर्नाटका में! राहत की बात यह है कि भारत में करोना से संक्रमित मरीज शीघ्रता से ठीक हो रहे हैं।

विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) का कहना है कि करोना वायरस का दायरा तीव्रता से बढ़ रहा है। इसका मुख्य केंद्र यूरोप बना हुआ है।

Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x