नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा जम्मू कश्मीर में 2 आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र सिंह को बचाने के लिए केंद्र सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि देवेंद्र सिंह आतंकियों के संपर्क में था लेकिन केंद्र सरकार उसे बचाने के लिए वाईसी मोदी की अध्यक्षता वाली एनआईए को जांच सौंप दी है।
दिग्विजय सिंह ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और अगर देवेंद्र सिंह दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्यवाही हो ऐसी कारवाही जो आतंकियों के साथ की जाती है
नागरिकता संशोधन कानून पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाता देश में इसी तरह का माहौल बना रहेगा।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार देश के बुनियादी मुद्दों पर विफल है इसलिए महंगाई बेरोजगारी और मंदी से ध्यान हटाने के लिए (CAA) नागरिकता संशोधन कानून को आगे किया है।
Mdi Hindi से जुड़े अन्य ख़बर लगातार प्राप्त करने के लिए हमें facebook पर like और twitter पर फॉलो करें.